भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के एक नेता ने सोमवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि बाहरी युवक एक माह के अंदर मुजफ्फरनगर छोड़ दें, अन्यथा वे खुद उन्हें बाहर निकाल देंगे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसका परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए कहा कि, ‘हम बाहरी लोगों को नौकरी देने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन यदि सारी नौकरियां बाहरी युवकों को ही मिल जाएंगी तो स्थानीय शिक्षित व प्रशिक्षित युवा कहां जाएंगे। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भी कहा कि वह इस पक्ष में नहीं हैं कि गैरजनपद या गैर प्रदेश के युवाओं को यहां से निकाला जाए, लेकिन जनपद कीं औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
भाकियू का फरमान, एक माह में मुजफ्फरनगर छोड़ दें बाहरी युवक
मुजफ्फरनगर के उद्योगों में बाहरी युवकों को नौकरी देने का विरोध करते हुए भाकियू ने डीएम को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष राजू अहलावत का कहना है कि जनपद की चीनी, पेपर मिल और अन्य फैक्ट्रियों में पड़ोसी राज्यों तथा बाहरी जनपदों के युवकों को नौकरी दी जा रही है। रोजगार न मिलने से जनपद के शिक्षित और प्रशिक्षित युवा निराश हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal