मोदी मैजिक के सहारे जल-जंगल-जमीन के प्रदेश झारखंड (Jharkhand) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Results 2019) में धमाकेदार जीत के बाद भगवा लहर (Saffron Wave) अपनी बुलंदी पर है। इन चुनावों में झारखंड (Jharkhand) में तमाम कयासों को नकारते हुए एनडीए ने जहां शानदार प्रदर्शन कर महागठबंधन की बोलती बंद कर दी। वहीं कांग्रेस-झामुमो-झाविमो-राजद आदि विपक्षी पार्टियां अब तक अपने हार का कारण तक नहीं ढूंढ़ पा रहीं। बढ़े-चढ़े मनोबल के साथ भाजपा (BJP) ने इस बीच नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) की तैयारी शुरू कर दी है। अंदरखाने सभी 81 सीटों पर मंथन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।