भगवान जगन्नाथ का रूप माना जा रहा ये पेड़…

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से कुछ दूरी पर स्थित गडाकुंटैक नाम के गांव में अनोखा और चमत्कारी पेड़ मिला है. बता दें, यह एक नीम का पेड़ है जिस पर शंख, चक्र, गदा और कमल के फूल के चिन्ह उकरे हुए हैं. लेकिन इस पर लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले यह पेड़ बिल्कुल सामान्य था, लेकिन अचानक से ही इस पर इस तरह के धार्मिक निशान उभर आए हैं.

इसी को देखने के लिए यहां काफी भीड़ जमा हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी भी आये हैं. इसी पर पुरी के मंदिर से पहुंचे कुछ पुजारियों ने इसे भगवान जगन्नाथ के ही अन्य रूप माने जाने वाले भगवान सुदर्शन का पेड़ माना है. जिसकी अब लोग पूजा कर रहे हैं. इस पेड़ के बारे में उनका कहना है ये वास्तव में एक चमत्कारी पेड़ है क्योंकि ये सभी चिन्ह यही भगवान धारण करते हैं और इन चिन्हों का इस पर उभरना अपने आप में एक चमत्कार है.

बात यही खत्म नहीं होती, इसके बाद एक बात और सामने आई है कि अभी तीन और ऎसे ही पेड़ मिलेंगे जो भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के चिन्हो वाले होंगे. लोगों की भीड़ इतनी संख्या में पहुंच रही है उस पर काबू करने के लिए पुलिस की 24 बटालियन तैनात करनी पड़ी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com