रिलायंस जियो ने रिपब्लिक डे के खास मौके पर अपने कई प्लान अपडेट किए थे जिनमें 149 रुपये से लेकर 498 रुपये तक के प्लान शामिल हैं। इनमें से कई प्लान में अब रोज 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है जो पहले 1 जीबी मिलता था। वहीं जियो फोन के लिए भी कंपनी ने 49 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। जियो ने बूस्टर पैक को भी अपडेट किया है जिनमें एक प्लान 101 रुपये वाला है और इस प्लान में 6 जीबी डाटा मिल रहा है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
बूस्टर पैक में हैं 11 रुपये से लेकर 101 रुपये तक के प्लान
बूस्टर प्लान में 11 रुपये से लेकर 101 रुपये तक के प्लान शामिल हैं। सबसे पहले 11 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 400 एमबी डाटा मिलेगा और इसकी कोई वैधता नहीं होगी। यानी आपके नंबर पर जो भी प्लान एक्टिव है उसी की वैलिडिटी के साथ इसकी वैलिडिटी होगी। डाटा खत्म होने के बाद आप बूस्टर प्लान ले सकते हैं।
11 रुपये वाले प्लान में पहले मिलता था सिर्फ 100 एमबी
इसके अलावा 21 रुपये वाले बूस्टर पैक में 1 जीबी डाटा मिलेगा, 51 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डाटा मिलेगा और 101 रुपये वाले पैक में 6 जीबी डाटा मिलेगा। बता दें कि पहले 11 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी, 51 रुपये वाले पैक में 1 जीबी मिलता था। जबकि 21 रुपये और 101 रुपये के प्लान पहले नहीं थे।