यदि आपको भी ऐसा लगता है कि मौजूदा टैरिफ प्लान महंगा है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि नए साल में टैरिफ प्लान और महंगे होने वाले हैं। नए साल 2021 में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान को 20 फीसदी तक महंगा करने की योजना बना रही हैं। कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर तक सभी कंपनियां अपने नए टैरिफ प्लान का एलान कर देंगी, हालांकि वोडाफोन आइडिया ने पोस्टपेड प्लान के साथ टैरिफ महंगा करने की शुरुआत कर दी है।
पिछले साल दिसंबर में रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए थे लेकिन बावजूद इसके इन कंपनियों की शिकायत रही है कि मौजूदा टैरिफ प्लान की कीमत उचित नहीं है, क्योंकि उन्हें घाटा हो रहा है। वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ की कीमत बढ़ाने की शुरुआत अपने पोस्टपेड प्लान के साथ की है। Vodafone Idea ने अपने दो पोस्टपेड प्लान की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। Vodafone Idea का 598 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान अब 649 रुपये का हो गया है वहीं 749 रुपये वाले प्लान की कीमत 799 रुपये हो गई है।
अभी देश की टेलीकॉम कंपनियां न्यूनतम फ्लोर प्राइस को लेकर सरकार से बात कर रही हैं और यदि यह अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है तो किसी भी प्लान की एक न्यूनतम कीमत तय कर दी जाएगी जिसके बाद कोई भी कंपनी उस कीमत से कम में प्लान पेश नहीं करेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में वोडाफोन-आईडिया (Vi) और एयरटेल अपने टैरिफ की कीमतों 15 से 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकते हैं। ऐसे में यदि किसी टैरिफ प्लान की कीमत 100 रुपये है तो नए साल में उसकी कीमत 115-120 रुपये तक हो सकती है।
वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बाद रिलायंस जियो भी मौके का फायदा उठाते हुए टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। पिछले साल ही दिसंबर में रिलायंस जियो ने अपने प्लान महंगे किए थे और दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग को लिमिटेड कर दिया था।