सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक एविएशन इंस्टीट्यूट का विमान रन-वे छोड़कर सड़क मार्ग पर पहुंच गया। इस हादसे में ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ढाना हवाई पट्टी पर ये हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सागर जिले में चाइम्स एविएशन कम्पनी का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। इसका एक विमान ढाना हवाई पट्टी को छोड़कर सड़क मार्ग पर आ गया। इस हालांकि हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
गौरतलब है कि 7 मई को एमपी के ग्वालियर में रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का एक विमान हवाईअड्डे पर रात में उतरते वक्त तकनीकी खराबी के कारण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान के पायलट व सह-पायलट को मामूली चोटें आई थीं।