बड़ी खबर: दिल्ली में टमाटर के दाम 80 से 85 रुपये किलो पहुचे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. टमाटर का रिटेल प्राइस 80 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है. शनिवार को दिल्ली में गुणवत्ता और विभिन्न इलाकों के हिसाब से टमाटर 80 से 85 रुपये किलोग्राम बिक रहा था. निजी व्यापारियों के मुताबिक उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति कम रहने की वजह से टमाटर महंगा हो रहा है.

जून के बाद से टमाटर के भाव में तेजी आई है. पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर 50-60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. व्यापारियों ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से नई फसल की आवक कम रहने की वजह से इस हफ्ते टमाटर के दाम और चढ़ गए हैं.

शनिवार को बाजारों में सब्जी विक्रेताओं और विक्रेताओं द्वारा टमाटर को 80-85 प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया. हालांकि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में टमाटर का रिटेल प्राइस 60 रुपये किलो है. यह टमाटर की थोक दरों से लगभग दोगुना है.

आंकड़ों के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी थोक मंडी आजादपुर मंडी में शनिवार को टमाटर की कीमतें 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम थी, वहीं बाजारों में जहां टमाटर की कीमतें 80-85 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थीं.

मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर टमाटर 78 रुपये किलो बिक रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी ग्रोफर्स टमाटर 74 से 75 रुपये किलो और बिग बास्केट 60 रुपये किलो बेच रही है.

आजादपुर मंडी के पीपीए टोमैटो एसोसिशन के अशोक कौशिक ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति की खबरों से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में इस बार टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में टमाटर का सालाना उत्पादन 1.97 मिलियन टन टमाटर का उत्पादन होता है, जबकि खपत लगभग 11.51 मिलियन टन है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com