दिल्ली सरकार में रहे पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आने के बाद, बृहस्पतिवार को सीएम केजरीवाल ने अपने मंत्री की करतूत पर खेद जताया और कार्यकर्ताओं व देश के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है।
संदीप ने पूरे आंदोलन को धोखा दिया है। गौरतलब है कि संदीप कुमार इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समय से ही केजरीवाल के साथ काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम पार्टी बंद कर देंगे लेकिन गलत काम से बिल्कुल समझौता नहीं करेंगे।केजरीवाल ने आगे कहा कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वह गलत है। एक ओर तो केजरीवाल ने संदीप की घोर आलोचना की वहीं संदीप को तत्काल बर्खास्त किए जाने के अपनी सरकार के फैसले के लिए खुद की तारीफ भी कर दी।
-बुधवार को केजरीवाल को संदीप कुमार की सीडी मिली।
-संदीप की हरकत से बहुत आहत हूं।
-संदीप ने पूरे आंदोलन को धोखा दिया है।
-बैठक में संदीप कुमार पर अगली कार्रवाई को लेकर होगा फैसला।
-संदीप की करतूत से आप की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
-अगर मैं या मनीष कुछ गलत करते हैं तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।
-किसी माथे पर नहीं लिखा होता कि वो गलत है।
-मुझे दुख है कि ऐसे लोग हमारे बीच थे। लेकिन हमने इस तरह के लोगों की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की।
-संदीप ने कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार किया।
-पार्टी जल्द ही संदीप कुमार के खिलाफ एक्शन लेगी।
-बीजेपी और कांग्रेस अपने गलत नेताओं का भी बचाव करते हैं।
-व्यापम में शिवराज सिंह को बचाया। रमन सिंह को भी बचाया। पंजाब में अकालियों को भी बचाया। आनंदीबेन को भी बचाया।
-संदीप की हरकत से बहुत आहत हूं।
-संदीप ने पूरे आंदोलन को धोखा दिया है।
-बैठक में संदीप कुमार पर अगली कार्रवाई को लेकर होगा फैसला।
-संदीप की करतूत से आप की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
-अगर मैं या मनीष कुछ गलत करते हैं तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।
-किसी माथे पर नहीं लिखा होता कि वो गलत है।
-मुझे दुख है कि ऐसे लोग हमारे बीच थे। लेकिन हमने इस तरह के लोगों की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की।
-संदीप ने कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार किया।
-पार्टी जल्द ही संदीप कुमार के खिलाफ एक्शन लेगी।
-बीजेपी और कांग्रेस अपने गलत नेताओं का भी बचाव करते हैं।
-व्यापम में शिवराज सिंह को बचाया। रमन सिंह को भी बचाया। पंजाब में अकालियों को भी बचाया। आनंदीबेन को भी बचाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
