शदी के महानायक-बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन हमेशा से ही लोगों की प्रेरणा के श्रोत रहे हैं। उनके अभिनय की दुनिया हमेशा ही कायल रही है। देश क्या विदेश में भी उनको लोग भगवान का दर्ज़ा देता है. बॉलीवुड में उनको बादशाह नाम से जाना और पुकारा जाता है.सेक्स करते समय महिला के इन अंग पर रखें प्याज का रस ….महिला मचल कर आ जाएगी आपके पास..
बॉलीवुड की सबसे चर्चित अधूरी प्रेम कहानियों में से एक है अमिताभ और रेखा की कहानी जो कभी परवान नहीं चढ़ सकी. वैसे प्रेम तो अपने आप में पूर्ण है…तो क्या हुआ जो कभी उस समाज की रस्मों- रिवाज के आगे झुकना पड़ जाता है. ये साबित कर दिया रेखा ने, कि उनके प्रेम को मंजिल नहीं भी मिली तो क्या वो ताउम्र उनकी शिराओं में बहता रहेगा यादें बनकर पर रेखा के आलावा एक ऐसी महिला भी थी जिसको अमिताभ चुप-चुप कर देखने जाते थे और अपना दिल दे बैठे थे.अमिताभ इस महिला की खूबसूरती के कायल हो गए थे.
जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी का जन्म 23 मई 1919 लंदन में हुआ। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल गायत्री देवी की खूबसूरती पर हर कोई फिदा था। बॉलीवुड से कोई नाता नहीं होने के बावजूद बिग बी अमिताभ बच्चन भी रानी को कॉलेज के दिनों में अपना दिल दे बैठे थे।
महारानी के बिग बी थे दिवाने
अपने जवानी के दिनों में महारानी के खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक थेे। वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी महारानी गायत्री देवी के दीवाने थे जिनकी एक झलक पाने के लिए वह बेताब रहते थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टीव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने कई बार अपने ब्लॉग पर गायत्री देवी के खूबसूरती का बखान किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि “वह रेश्मी परिधान में पोलो ग्राउंड पहुंचती थी जिन्हे देखने के लिए मैं ग्राउड जाया करता था। मैं मैच नहीं बल्कि उनकी सुंदरता को निहारने जाता था”
रानी के साथ अमिताभ ने किया भोजन
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने साक्षात्कार के दौरान बताया था कि जब फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका जयपुर आना होता था तो वह रानी से जरूर मिलते थे और एक बार रानी ने अपने महल लिलीपुल में उन्हे भोजन के लिए बुलाया था। साथ ही उनके लिए कई तरह के खास व्यंजन तैयार कराए थे। गायत्री देवी के ग्लैमर का जलवा इतना गहरा था कि उनकी खूबसूरती से बॉलीवुड बादशाह शाहरूख भी नहीं बच सके। एक साक्षात्कार के दौरान शाहरूख ने कहा था कि उन्हे गायत्री देवी दूनिया की सबसे खूबसूरत महिला लगती हैं।
गायत्री देवी ने अकेले दी थी पीएम को चुनौती
महारानी गायत्री देवी अपने सुंदरता के साथ अपने लाइफ स्टाइल के लिए भी जानी जाती थी। उनके हर अंदाज के लोग दीवाने थे। महारानी के बारे में कहा जाता है कि जयगढ़ किले में मुगल काल का खजाना छिपाया गया था। जहां आपातकाल के दौरान आयकर विभाग ने छापा मारा था। हालांकि इसका कथा कथित कोई सबुत नही है यह केवल बातों में कहा जाता है, लेकिन कहा जाता है कि आयकर विभाग वहां से ट्रक भर कर खजाने दिल्ली ले गई थी। साल 1975-76 में आपातकाल के दौरान गायत्री देवी ने इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अपनी नाराजगी जताई। यह मामला उन दिनों खूब सुर्खियों में रहा। इस घटना के बारे में महारानी गायत्री देवी ने भी अपनी किताब “अ प्रिंसेसे रिमेंबर” में किया है।
गौरतलब है कि 90 वर्षीय महारानी गायत्री की मृत्यु 29 जुलाई 2009 में हुई। गायत्री देवी को जयपुर की राजमाता के नाम से भी जाना जाता है।