सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक लगातार प्राइवेसी और डेटा चोरी को लेकर सवालों के घेरे में है. अब फेसबुक पर बग का खुलासा हुआ है. यह दरअसल सॉफ्टवेयर बग है जो यूजर द्वारा किए गए ब्लॉक अकाउंट्स को अनब्लॉक कर रहा है.
उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी को ब्लॉक किया है और उसके पोस्ट आप देखना नहीं चाहते, लेकिन यह बग बिना आपकी जानकारी के उस ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक कर सकता है.
फेसबुक ने कहा है कि इस बग की वजह से आपके द्वारा ब्लॉक किया गया कोई फेसबुक यूजर मैसेंजर पर आपके साथ कनेक्ट भी हो सकता है. इस बग से लगभग 8 लाख यूजर्स प्रभावित हुए हैं और यह मई के आखिर और जून के की शुरुआत में हफ्ते भर के लिए लाइव था.
फेसबुक के मुताबिक यह बग 29 मई से 5 जून तक लाइव था, लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है. फेसबुक ने यह नहीं बताया है कि इस बग की वजह क्या थी और कैसे अकाउंट्स को निशाना बनाया गया है. ट्विटर पर फेसबुक ने यूजर्स के ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि कंपनी ने लिए ऐसे बग की टेक्निकल जानकारी ब्लॉग पोस्ट पर शेयर करना मुश्किल है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal