ब्रिटेन: बोरिस कैबिनेट में भारतीय महिला बनीं गृह मंत्री

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में मंत्रियों की नियुक्ति करना शुरु कर दिया है। इसी के साथ भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृह मंत्री बनाया गया है। प्रीति पटेल गृह मंत्री बनने वाली पहली भारतीय है। पहले से ही संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि वह बैक बोरिस अभियान की प्रमुख सदस्य थीं। 

कैबिनेट में शामिल होने से ठीक पहले प्रीति ने कहा था कि यह महत्वपूर्ण है कि कैबिनेट आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी को प्रदर्शित करे। गुजराती मूल की नेता प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में जून 2016 के जनमत संग्रह की अगुआई में प्रीति पटेल ने वोट लीव अभियान चलाया था। 

प्रीति सबसे पहले साल 2010 में  विटहैम में सांसद चुनी गई थीं। 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी। बता दें कि वह डेविड कैमरन सरकार के कार्यकाल के दौरान रोजगार राज्यमंत्री थी। पटेल के माता पिता गुजरात के रहने वाले है और 60 के दशक में वह इंग्लैंड आ गए थे।

टरीजा सरकार में दिया था इस्तीफा 
प्रीति पटेल को दो साल पहले एक विवाद के चलते टरीजा सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। नवंबर 2017 में प्रीति ने इजरायल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकों को लेकर राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। जिसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तान मूल के साजिद को बनाया वित्त मंत्री 
पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। साल 2018 में साजिद टरीजा मे की सरकार में ब्रिटेन के पहले नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गृहमंत्री बने थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com