ब्रिटेन के विदेश मंत्री बेरिस जॉनसन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तुलना एडॉल्फ हिटलर से की है. बोरिस जॉनसन का कहना है कि पुतिन द्वारा फीफा विश्व कप का आयोजन हिटलर के ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तरह है. जिस प्रकार हिटलर ने 1936 में ओलम्पिक खेलों का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया था, बिल्कुल वहीं काम पुतिन विश्व कप टूर्नामेंट के रूप में कर रहे हैं.ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा कि रूस में होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में उनकी सरकार का कोई भी मंत्री या राजघराने का सदस्य शामिल नहीं होगा. हालांकि इंग्लैंड की टीम इसमें हिस्सा लेगी.
संसद की विदेश मामलों की समिति से बात करते हुए बोरिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 1936 बर्लिन ओलम्पिक से तुलना ठीक है. यह साफ है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन कर पुतिन गौरवान्वित होंगे.