दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर देशों में अभी भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले सामने आ रहे हैं। ब्राजील (Brazil) में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 63 मौतें दर्ज की गई है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 666,516 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 24,082 नए COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल मामलों की संख्या 30,977,661 हो गई है। हालांकि इस डेटा में पूर्वोत्तर राज्य पियाउ शामिल नहीं है। बता दें कि कोरोना वायरस से ब्राजील (Brazil) सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला दूसरा देश है। ब्राजील से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) का नंबर आता है। जहां कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। जबकि तीसरे नंबर पर भारत (India) आता है। अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में कोरोना वायरस के अधिक मामले मिले हैं।
ब्राजील में वर्तमान मृत्यु दर
ब्राजील में कोरोना वायरस की वर्तमान मृत्यु दर प्रति 100,000 निवासियों पर 317.2 है, जबकि घटना दर बढ़कर 14,741 प्रति 100,000 लोगों पर पहुंच गई है।
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
भारत में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,338 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना के 2,134 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के सक्रिय मामले अब 17,883 हो गए हैं। बता दें कि ये लगातार सातवां दिन है जब कोविड के लगातार दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal