सेक्स में यदि आप बार-बार पुराने पोजीशन ट्राई कर-कर के बोर गए है तो अपनाएं यह तरीके और बनाए अपनी सेक्सुअल लाइफ और मजेदार।
1. सेक्सटिंग करें मतलब फोन पर सेक्स की चर्चा करें। इससे आप में और आपके साथी के बीच नजदीकियां बढ़ेगी।
2. अपने पार्टनर से बात करने का समय निर्धारित ना करे बल्कि जब आपको टाइम मिले अपने पार्टनर से बात करे।
3. अब तक की जो भी आपकी सेक्सुअल फैंटसी थी जिसे आपने कभी ट्राई नहीं किया, शर्माना छोड़े और उसे अपनाएं।
4. जब भी आप अपने पार्टनर के साथ अकेले हो और सेक्स संबंध बनाने का मूड हों, तो पार्टनर को बिकनी पहनकर अपनी ओर आकर्षित करें।
5. हर तरीके से किसी भी तरह के सेक्स टॉय का इस्तेमाल करने से बचें। चाहें वो किसी भी शेप का वाइब्रेटर हो या फिर कोई भी सेक्स टॉय, उसे पसंद नहीं आएगा।
6. हमेशा बेड पर सेक्स ना करें। घर में नई जगह तलाशें। रोज के पोजिशन से भी कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं।
7. सेक्स की शुरूआत अचानक से मत करें। पहले 15 मिनट तक फॉरप्ले करें। इसके बाद सेक्स करने के परिणाम जबरदस्त हो सकते हैं।
8. संबंध तभी बनाएं जब एक्साइटिंग फील कर रहें हों। हर समय आप सेक्स के बारे में ना सोचें।
9. साथ में भोजन करे और हो सकें तो बनाने में भी मदद करे। अगर ड्रिंक करके संबंध बनाएंगे, तो इसका अलग मजा आपको महसूस हो सकता है।