बोइंग के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेनिस मुइलेनबर्ग दो 737 मैक्स विमान हादसों के मामले में मंगलवार को अमेरिका की एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए। उन्होंने पहली बार माना कि हादसे से पहले ही एक पायलट ने मैक्स विमान में गड़बड़ी के प्रति आगाह किया था। दरअसल, बोइंग अपने 737 मैक्स विमानों को लेकर विवादों में है। दो हादसों के बाद दुनियाभर में इन विमानों का संचालन बंद है। पहला मैक्स विमान हादसा गत वर्ष 29 अक्टूबर को इंडोनेशिया में हुआ था, जबकि दूसरा विमान गत दस मार्च को इथोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इन दो हादसों में 346 लोगों की जान गई थी।
इंडोनेशिया में लायन एयर के विमान हादसे की बरसी वाले दिन अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की एक समिति के समक्ष पेश हुए मुइलेनबर्ग को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर हम सब कुछ जानते तो हमारा निर्णय अलग हो सकता था।’ मुइलेनबर्ग ने यह माना कि दूसरे हादसे से पहले एक पायलट ने विमान की खामियों को लेकर चिंता जताई थी। इस स्वीकारोक्ति के बाद यह सवाल पूछा गया कि इथोपिया में गत दस मार्च को हुए विमान हादसे पहले बोइंग ने निर्णायक कदम क्यों नहीं उठाए? सुनवाई के दौरान कॉमर्स मामलों की समिति के सदस्यों ने हादसों को लेकर बोइंग के रवैये की तीखी आलोचना भी की। इस पर मुइलेनबर्ग ने कहा, ‘कंपनी से गलती हुई और सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे।’
मुइलेनबर्ग ने पीड़ित परिवारों से मांगी माफी
डेनिस मुइलेनबर्ग ने विमान हादसों के पीड़ित परिवारों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ‘हम माफी मांगते हैं।’ बोइंग के सीईओ की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने और माफी मांगने में विफलता को लेकर आलोचना हुई थी।