यह घटना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के 34वें ओवर की है। मैच में इंग्लैंड 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन से ज्यादा का स्कोर कर चुका था। तभी गेंद ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टिव स्मिथ के पास गई, जिसके बाद उन्होंने हाथ से उस पर लिप बाम रगड़ना शुरू कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद स्मिथ ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ थूक से गेंद को चमकाने का प्रयास कर रहा था और इसके लिए मैंने किसी बाहरी चीज की सहायता नहीं ली है।’ अपने बचाव में बोलते हुए स्मिथ ने कहा मैच के दौरान मैंने होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल ही नहीं किया था तो इसमें यह बात कहां से आ गई।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेली गई एशेज सीरीज में भी इस तरह का मामला सामने आया था। मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर नाखून से गेंद को खरोचने का आरोप लगा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर और शेन वॉर्न ने एंडरसन की हरकत पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि वह गेंद से अतिरिक्त मदद लेने के लिए ऐसा कर रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal