दिल्ली की 70 सीटों पर हुए मतदान का नतीजा अब लगभग आ चुका है। नतीजों से एक बात तो साफ हो गई की ‘आम आदमी पार्टी’ दिल्ली में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।

‘आप’ की इस कामयाबी से पार्टी कार्यकर्ता और ‘आप’ समर्थक तो खुश हैं ही इसी बीच बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर पार्टी और उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है।
विशाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नफ़रत की हार, मेहनत और सच्चाई की जीत। सुनते तो हैं, लेकिन दिल्ली ये लगातार तीसरी बार साबित कर चुकी है। जय हिंद, मेरे दोस्तों, मेरे अपनों, मेरे सरफ़रोश हमवतन। असीम प्यार और अनेक धन्यवाद। मैं आप सभी को गले लगाता हूं’।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए विशाल ने लिखा, ये @ArvindKejriwal भी आई.आई.टी. की आदतें छोड़ने को तैय्यार नहीं। यहाँ भी 90%!? हद्द है!’। आप सभी को मुबारक आज बहुत शानदार दिन है’।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal