बॉलीवुड में जो पार्टीज होती हैं, उनमें ट्रे पर रखकर ड्रग्स ऑफर की जाती हैं: अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से ड्रग एंगल पर खुलासा हुआ है। तभी से इसे लेकर बॉलीवुड से जुड़े भी कई खुलासे हो रहे हैं। इंडस्ट्री में ही काम करने वाले कई सितारे अब इस एगल पर खुलकर सामने आ रहे हैं और बॉलीवुड में ड्रग्स के लेन देन की बात को कुबूल कर रहे हैं। इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड में कोहराम सा मचा है। हर कोई इन दिनों रिया का बचाव करने में लगा हुआ है। इसी बीच एक अभिनेत्री ने बॉलीवुड पार्टीज में ड्रग्स की बात को कुबूल किया है।

अब तक अभिनेत्री कंगना रनौत इस मामले को लेकर खुलकर सामने आ रही थीं। अब हाल ही में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी बॉलीवुड ड्रग पार्टी को लेकर खुलासा किया है। शर्लिन ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि बॉलीवुड में जो पार्टीज होती हैं, उनमें ट्रे पर रखकर ड्रग्स ऑफर की जाती हैं।

दरअसल हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शर्लिन चोपड़ा योगा के पोज में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वो अपनी फिटनेस का राज बता रही हैं। शर्लिन कह रही हैं कि वो योगा, न्यूट्रिशन और अनुशासन के जरिए खुद को फिट बनाए रखती हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में बॉलीवुड पार्टीज की पोल खोली है। इस पोस्ट का कैप्शन ही चर्चा का मुख्य विषय बन गया है।

इस वीडियो के साथ शर्लिन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं चेन स्मोकर थी। अक्टूबर 2017 में, मैंने स्मोकिंग छोड़ दी थी। मैं सोशल ड्रिंकर थी। ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाए रखी है.. इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं.. मगर लेने का नहीं’। इस कैप्शन के जरिए शर्लिन ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स लेना कितना आम है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स की सप्लाई और ड्रग्स के सेवन को लेकर गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रिया ने इस मामले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ बड़े- बड़े लोगों का भी नाम लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिया ने करीब 25 लोगों के नाम लिए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com