मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने लिए एक नया कीर्तिमान बना लिया है l फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 25 दिनों में 150 करोड़ रूपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है l 
ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन
जानकारी के अनुसार अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 25 वें दिन यानि इस रविवार को 2 करोड़ 5 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन करते हुए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है l फिल्म की कुल कमाई अब 151 करोड़ 46 लाख रूपये हो गई है l केसरी ने शनिवार को एक करोड़ 45 लाख रूपये की कमाई की थी l इस फिल्म को पहले दिन 21 करोड़ 6 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था l
अक्षय ने बनाया ऐसा रेकॉर्ड
इसी के साथ केसरी ने पहले हफ़्ते में 105 करोड़ 86 लाख रूपये कमाये, दूसरे हफ़्ते में 29 करोड़ 66 लाख रूपये और तीसरे हफ़्ते में 11 करोड़ 69 लाख रूपये की कमाई की l फिल्म केसरी, अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर में सोलो एक्टर के रूप में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है l केसरी को शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal