अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड्स तोड़े। अजय देवगन की 100वीं फिल्म वाकई उनके लिए काफी खास साबित हुई है। रिलीज के करीब एक महीने के बाद भी फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है।

अजय देवगन की तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 267.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 2020 में अकेले अजय की फिल्म ने ही इतनी कमाई कर ली है कि इस साल की कई फिल्मों की कमाई भी जोड़कर तानाजी के बराबर नहीं हो रही है। ऐसे में अब बात करते हैं तानाजी के अलावा रिलीज हुई बाकी फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।
10 जनवरी को अजय देवगन की फिल्म तानाजी के साथ ही रिलीज हुई दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक अभी तक महज 34.08 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। वहीं दूसरी ओर 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म जय मम्मी दी ने सिर्फ 2.51 करोड़ रुपये का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
24 जनवरी को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी ने अभी तक कुल 66.56 रुपये की कमाई की है। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था। वैसे स्ट्रीट डांसर के साथ ही रिलीज हुई फिल्म पंगा भी बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई। कंगना रनौत की फिल्म ने अभी तक कुल 26.69 करोड़ रुपये की कमाई की है।
वहीं बात करें 31 जनवरी को रिलीज हुई हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर की तो फिल्म ने अभी तक सिर्फ 13 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं सैफ अली खान की जवानी जानेमन ने 25.18 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
गौरतलब है कि 7 फरवरी को रिलीज हुई फिल्मों का भी कलेक्शन कुछ खास नहीं है। फिल्म हैक्ड ने 30 लाख रुपये, शिकारा ने 4.95 करोड़ रुपये और मलंग ने 29.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि तानाजी के कलेक्शन को टक्कर देना तो दूर की बात है, बल्कि कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर भी तानाजी को मात देना मुश्किल दिख रहा है।