बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘ओजी’ की रफ्तार, जानें ‘जॉली एलएलबी 3’ की अब तक की कमाई

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में चल रही हैं। इनमें ‘दे कॉल हिम ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ भी शामिल हैं। साउथ और बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। हालांकि ‘दे कॉल हिम ओजी’ कमाई के मामले में काफी आगे है। यह 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं मंगलवार को दोनों फिल्मों में कितना कलेक्शन किया है।

दे कॉल हिम ओजी
अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की अदाकारी वाली फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। यह फिल्म अब 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 25 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने पहले दिन 63.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 7.4 करोड़ रुपये रहा। मंगलवार को फिल्म की कमाई 7.25 करोड़ रुपये रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 154.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

रिलीज से पहले फिल्म की चर्चा थी
फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की रिलीज से पहले काफी चर्चा थी। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। दर्शकों को फिल्म की कहानी और पवन कल्याण का एक्शन पसंद आ रहा है। इसकी कहानी एक गैंगस्टर पर आधारित है, जो कई वर्षों तक गायब रहता है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज ने अभिनय किया है। इस फिल्म से इमरान हाशमी ने साउथ की फिल्मों में डेब्यू किया है। इसमें वह विलेन बनकर आए हैं। इसके निर्देशक सुजीत हैं।

जॉली एलएलबी 3
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की। दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई घटी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी रफ्तार से जारी है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इसने 74 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे सोमवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए। मंगलवार को फिल्म की कमाई 3.99 करोड़ रुपये रही। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक कुल 97.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

जॉली एलएलबी 3 की स्टारकास्ट
कोर्ट रूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ को दर्शक अब भी प्यार दे रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव ने अभिनय किया है। यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा हिस्सा है। ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी जबकि ‘जॉली एलएलबी 2’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था।

‘होमबाउंड’
‘होमबाउंड’ को जहां पूरी दुनिया में तारीफें मिली हैं, वहीं इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर निराश किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 30 लाख रुपए कमाए थे। दूसरे दिन इसकी कमाई 55 लाख रुपए रही। रविवार को भी इसका कलेक्शन कम ही रहा और इसने 55 लाख रुपए कमाए। सोमवार को फिल्म की कमाई महज 23 लाख रुपए रही। मंगलवार फिल्म की कमाई 27 लाख रुपये रही। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 1.9 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com