बैतूल में स्‍टेयरिंग फेल होने से गड्ढेे में गिरी बस, पांच जख्मी

बैतूल, जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में बोन्द्री गांव के पास बुधवार दोपहर एक प्राइवेट यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसेे में कोई जनहानि नहीं हुई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बस में सवार पांच यात्रियों को ज्यादा चोट लगी, जिन्‍हें इलाज के लिए चिचोली अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।

चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 48 पी 0195 डुढर काजली, घिसी बागला, कान्हेगांव होते हुए बैतूल के बीच चलती है। दोपहर करीब डेढ़ बजे बस जैसे ही बोन्द्री गांव के पास पहुंची अचानक स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। इससे चालक बस को नियंत्रित नही कर पाया और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बैतूल से 108 एंबुलेंस और चिचोली से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। राहगीरों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस में करीब 26 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच को ज्यादा चोट आई हैं। अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्‍य की ओर रवाना कर दिया गया है। घायल बस चालक ने पुलिस को बताया है कि बैतूल आते समय बोन्द्री गांव के पास हनुमान मंदिर के समीप स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर पलट गई थी। घायल यात्रियों में सुमित इवने, रामविलास काजले, सुद्दु उइके, रमेश वरकडे, सबिराम काजले शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com