बैंक फ्रॉड मामले में बिजनेसमैन रतुल पुरी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को 14 दिन यानी 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया है. रतुल पुरी के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों संस्थाएं जांच कर रही हैं.

सीबीआई ने रतुल पुरी के खिलाफ बैंकिंग घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया था, वहीं ईडी ने रतुल पुरी को गिरफ्तार किया था. कारोबारी रतुल पुरी मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे हैं. इससे पहले ईडी को 3 सिंतबर तक रतुल पुरी की हिरासत मिली हुई थी. ईडी ने 20 अगस्त को रतुल पुरी को मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामला तब सामने आया जब बैंक लोन मामले की जांच आरंभ हुई.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में सीएम कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी मनी लॉन्डरिंग और बैंक फ्रॉड के आरोपों का सामना कर रहे हैं. यह मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ रुपये का चुना लगाने से संबंधित है, जिसपर फिलहाल ईडी और सीबीआई जांच कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal