सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ हो रहे ज़ुल्म की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैl इस वीडियो में इस क़दर हैवानियत और बेशर्मी की गयी है कि आप देखकर नज़रें झुका लेंगेl
इस वीडियो को एक बड़े न्यूज़ चैनल ने भी अपलोड किया है हम चाहते हैं ये आदमी जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इसके जैसे दूसरे इससे सबक़ सीखेंl
आपको बता दें कि वायरल होता ये वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है लेकिन फिलहाल वीडियो में मौजूद लोगों के बारे में कोई भी जानकारी मिल पाई है लेकिन आप साफ़ देख सकते है कि कैसे वीडियो में एक लड़का दुसरे लड़के के साथ मौजूद लड़की के साथ कैसे हैवानियत दिखा रहा हैl

वीडियो में दिखाया गया है कि एक जुनुनी और नीच आदमी सुनसान जगह पर जबरदस्ती बेसहाय महिला के साथ अभद्रता दिखाता है और जब महिला का बस नहीं चलता तो उस नीच से बचने के लिए महिला उसके सामने हाथ तक जोड़ते हुए उससे दया की भीख मागती हैl
मनचलों ने महिला के साथी के सामने ही महिला के साथ की शर्मनाक हरकत
इस वीडियो क्लिप में महिला के साथ हद से ज्यादा हैवानियत दिखाई गयी है इसलिए हम चाहते हैं आप देखने से पहले एक बार जरुर सोच लेंl सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रेमी जोड़े से जुड़ा हुआ बता रहे है लेकिन ये कन्फ़र्म नहीं हो पाया है कि महिला के साथ मौजूद लड़का उसका प्रेमी ही हैl
देखें ये वीडियो क्लिप और इस नीच इंसान और क्लिप बनाने वाले इसके साथी की गिरफ़्तारी के लिए इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करेंl अगर हमारी बहन बेटियों के साथ ऐसा होगा और हम चुप बैठे रहेंगे? नहीं!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal