बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस और टॉप साउंड क्वालिटी के साथ आती हैं ये स्मार्ट टीवी

अगर आप नई टीवी खरीदना चाहते हैं और आपके बजट 25000 रुपये तक है तो हम आपके लिए कुछ खास ऑप्शन लाए है। इस आर्टिकल में हमने ऐसी कुछ स्मार्ट टीवी को लिस्ट किया है जो इस प्राइस रेंज में आती है। इन डिवाइस में आपको टॉप क्लास फीचर्स और बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बीते कुछ सालों में स्मार्ट टीवी मार्केट में काफी बदलाव हुआ है। नए फीचर्स से लेकर कई खास अपडेट इसका हिस्सा है। कंपनिया भी लगातार अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए काम करती रहती है।

स्मार्ट टीवी में आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्ट्रीमिंग ऐप्स और वॉयस कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि बजट में इन सभी फीचर्स के साथ एक बेस्ट टीवी पाना थोड़ा कठिन काम हो सकता है। इसलिए हम आज आपके लिए ऐसे स्मार्ट टीवी लाए हैं, जिनकी कीमत 25000 रुपये से कम है। बता दें कि इनका आकार 43 इंच तक है और इसमें सैमसंग और सोनी जैसे बड़े ब्रांड्स भी शामिल है।

Sony Bravia (32 इंच)

  • सोनी की इस टीवी में आपको 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ-साथ क्रिस्प एचडी रेडी रिजॉल्यूशन (1366×768) और स्मूथ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट हैं,जो अपने सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है।
  • साउंट क्वालिटी की बात करें तो इसमें 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और क्लियर फेज तकनीक के साथ बेस्ट ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
  • इसके अलावा इसमें Google TV, वॉयस सर्च और Google Play, Chromecast, Netflix और Amazon Prime Video के साथ एपल एयरप्ले, एपल होमकिट और एलेक्सा जैसे सुविधाएं भी है।

LG 80 (32 इंच)

  • एलजी की ये टीवी 80 सेमी यानी 32 इंच की है, जो एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी के साथ हाई-डेफिनिशन अनुभव देता है। इसमें आपको HD रेडी रेजोल्यूशन (1366×768) और सहज 60Hz रिफ्रेश रेट के मिलता है।
  • इसमें इन बिल्ट वाई-फाई, तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट शामिल है। वहीं अगर साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें वर्चुअल सराउंड 5.1 अप-मिक्सिंग के लिए 16 वॉट आउटपुट और एआई साउंड के साथ बेस्ट ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
  • इसमें आपको एचडी रेडी एलईडी डिस्प्ले और HLG और एचडीआर 10 का सपोर्ट भी है, जो आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

Samsung 80 सेमी (32 इंच) वंडरटेनमेंट सीरीज

  • ये कंपनी की वंडरटेनमेंट सीरीज की एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी है, जिसमें हाई-डेफिनिशन एचडी रेडी रेजोल्यूशन (1366×768) और सहज 60Hz रिफ्रेश रेट के मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
  • साउंड फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 वॉट आउटपुट और डॉल्बी डिजिटल प्लस तकनीक के साथ बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अनुभव मिलता है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस में पर्सनल कंप्यूटर, स्क्रीन शेयर, म्यूजिक सिस्टम और कंटेंट गाइड सहित कई स्मार्ट टीवी सुविधाएं दी गई है।
  • बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें आपको एलईडी पैनल, मेगा कंट्रास्ट, प्योरकलर और एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
  • ये डिवाइस स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन में के साथ आते हैं, जो आपके घर को स्मार्ट होम में बदल सकते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com