अमृतसर में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। वारदात मंगलवार देर रात गांव बोपाराय में घटी।
आरोपी का नाम बाज सिंह है। डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक युवक का नाम जोबनजीत सिंह है और लड़की का नाम सुखप्रीत कौर है। जानकारी के मुताबिक जोबनजीत सिंह और सुखप्रीत कौर के आपस में प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे।
गत दिवस दोनों कोर्ट परिसर में शादी करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर सुखप्रीत कौर के किसी रिश्तेदार ने देख लिया और इस बारे में बाज सिंह को बता दिया। बेटी के प्रेम संबंध के बारे में पता चलने पर बाज सिंह गुस्से में आ गया और मंगलवार देर शाम को उसने दोनों को पकड़ कर पहले करंट लगाकर अधमरा किया। इसके बाद तेजधार हथियारों के साथ हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal