बेंगलुरु टेस्ट में गब्बर का जलवा, वीरू का तोड़ा रिकॉर्ड, ब्रैडमैन के क्लब में हुए शामिल

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनाया है. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में शिखर धवन ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उडाते हुए लंच से पहले ही शतक ठोक दिया.टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनाया है. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में शिखर धवन ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उडाते हुए लंच से पहले ही शतक ठोक दिया.  शिखर धवन ने पहले सेशन में 91 गेंदों पर ताबड़तोड़ 104 रन ठोक दिए. धवन ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 3 छक्के लगाए.  इसी के साथ ही धवन लंच से पहले किसी टेस्ट के शुरुआती दिन ही शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.  शिखर धवन सर डॉन ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटर के क्लब में शामिल हो गए हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रम्पर (नाबाद 103) पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही सेंचुरी लगाई हो. उन्होंने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही चार्ली मार्कटनी (नाबाद 112) ने 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया.     BCCI ✔ @BCCI  🙌🙌  He also becomes the first Indian to score a century before Lunch on Day 1 of Test cricket.#INDvAFG  11:30 AM - Jun 14, 2018 8,943 1,572 people are talking about this Twitter Ads info and privacy डॉन ब्रैडमैन (नाबाद 105) तीसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया. उन्होंने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले ही सेशन में सेंचुरी लगाई. पाकिस्तान के माजिद खान (नाबाद 108) पहले एशियाई बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में सेंचुरी लगाई. उन्होंने 1976-77 में न्यू जीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में शतक लगाया.  इसके बाद अगले 40 साल तक कोई बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016-17 में सिडनी टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में शतक लगाया.  लंच से पहले एक सेशन में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज  1. 103*    वीटी ट्रम्पर          विरुद्ध  इंग्लैंड, 1902 2. 112*    सीजी मैकार्टनी    विरुद्ध   इंग्लैंड, 1921  3. 105*    सर डॉन ब्रेडमैन   विरुद्ध  इंग्लैंड, 1930  4. 108*    माजिद खान         विरुद्ध   न्यूजीलैंड, 1976  5. 100*    डेविड वॉर्नर         विरुद्ध   पाकिस्तान , 2017  6. 104*    शिखर धवन         विरुद्ध   अफगानिस्तान, 2018  लंच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था.  जिन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया में 99 रन बनाए थे.  यह तीसरा मौका है जब शिखर धवन ने एक सेशन में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनसे पहले सिर्फ डॉन ब्रैडमैन, विक्टर ट्रंपर और वेली हैमंड 6 बार यह कारनामा कर चुके हैं. लंच से पहले शिखर धवन द्वारा बनाए गए 104 रन, टेस्ट मैच के किसी भी दिन एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे बेस्ट हैं.  हार्दिक पंड्या भारत की ओर से एक टेस्ट मैच के किसी भी दिन लंच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकले में 108 रन बनाए थे. हालांकि यह 2.5 घंटे का बढ़ाया गया सेशन था.

शिखर धवन ने पहले सेशन में 91 गेंदों पर ताबड़तोड़ 104 रन ठोक दिए. धवन ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 3 छक्के लगाए.  इसी के साथ ही धवन लंच से पहले किसी टेस्ट के शुरुआती दिन ही शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.

शिखर धवन सर डॉन ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटर के क्लब में शामिल हो गए हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रम्पर (नाबाद 103) पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही सेंचुरी लगाई हो. उन्होंने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही चार्ली मार्कटनी (नाबाद 112) ने 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया.

इसके बाद अगले 40 साल तक कोई बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016-17 में सिडनी टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में शतक लगाया.

लंच से पहले एक सेशन में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

1. 103*    वीटी ट्रम्पर          विरुद्ध  इंग्लैंड, 1902

2. 112*    सीजी मैकार्टनी    विरुद्ध   इंग्लैंड, 1921

3. 105*    सर डॉन ब्रेडमैन   विरुद्ध  इंग्लैंड, 1930

4. 108*    माजिद खान         विरुद्ध   न्यूजीलैंड, 1976

5. 100*    डेविड वॉर्नर         विरुद्ध   पाकिस्तान , 2017

6. 104*    शिखर धवन         विरुद्ध   अफगानिस्तान, 2018

लंच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था.  जिन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया में 99 रन बनाए थे.

यह तीसरा मौका है जब शिखर धवन ने एक सेशन में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनसे पहले सिर्फ डॉन ब्रैडमैन, विक्टर ट्रंपर और वेली हैमंड 6 बार यह कारनामा कर चुके हैं. लंच से पहले शिखर धवन द्वारा बनाए गए 104 रन, टेस्ट मैच के किसी भी दिन एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे बेस्ट हैं.

हार्दिक पंड्या भारत की ओर से एक टेस्ट मैच के किसी भी दिन लंच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकले में 108 रन बनाए थे. हालांकि यह 2.5 घंटे का बढ़ाया गया सेशन था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com