अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप स्ट्रैंड्जा में भिवानी जिले की महिला मुक्केबाज बड़ेसरा निवासी प्रीति और धनाना निवासी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज साक्षी का चयन हुआ है। इसी तरह भिवानी जिले के गांव मिताथल के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज ललित, सचिन और जुगनू भी मुक्के का दम दिखाएंगे।
देश के 27 और हरियाणा 14 खिलाड़ी बुल्गारिया की धरती पर आयोजित होने वाली 75वीं अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप स्ट्रैंड्जा में मुक्के का दम दिखाएंगे। इसमें भिवानी की दो महिला मुक्केबाजों सहित पांच मुक्केबाज शामिल हैं। इसमें भिवानी जिले के गांव मिताथल से ही तीन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज भी इस चैंपियनशिप में शामिल होंगे। बुल्गारिया के सोफिया शहर में होने वाली चैंपियनशिप के लिए वीरवार सुबह भारतीय मुक्केबाजों की टीम रवाना होगी। इसमें भारतीय इलाइट पुरुष व महिला बॉक्सिंग टीम भाग लेगी।
भिवानी जिले के गांव मिताथल के तीन मुक्केबाज सचिन, जुगनू और ललित दिखाएंगे देसी मुक्के का दम
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप स्ट्रैंड्जा में भिवानी जिले की महिला मुक्केबाज बड़ेसरा निवासी प्रीति और धनाना निवासी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज साक्षी का चयन हुआ है। इसी तरह भिवानी जिले के गांव मिताथल के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज ललित, सचिन और जुगनू भी मुक्के का दम दिखाएंगे। एक ही गांव से ये तीन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज शामिल होंगे। इस चैंपियनशिप में एक ही गांव के तीन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों का शामिल होना काफी मायने रखता है। इसके अलावा पांच अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हिसार के हैं, जबकि दादरी, रोहतक, कैथल और झज्जर से एक-एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज भी भारतीय मुक्केबाजी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मेरे गांव मिताथल के तीन अंतर राष्ट्रीय मुक्केबाज सचिन, जुगनू और ललित बेहतर मुक्केबाज हैं, जिन्होंने पहले भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी की स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। सचिन ने 74वीं अंतर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जबकि जुगनू और ललित पहली बार इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। -अनिल टेकराम मिताथल, सचिन, जुगनू और ललित के कोच
खिलाड़ी स्थान भार वर्ग
प्रीति बड़ेसरा 54kg
साक्षी धनाना 57kg
ललित मिताथल भिवानी 54kg
सचिन मिताथल भिवानी 57kg
जुगनू मिताथल भिवानी 86kg
मनीषा कैथल 60kg
अमित रोहतक 51kg
वंशज हिसार 63.50kg
रजत हिसार 67kg
आकाश हिसार 71kg
दीपक हिसार 75kg
अभिमन्यू हिसार 80kg
नवीन दादरी 92kg
सागर झज्जर 92+kg