बुंदेलखंड के होनहारों को सींचेंगे नेहरा और जहीर, क्रिकेट अकादमी की रखी नींव

बुंदेलखंड के राठ कस्बे में नेहरा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत होने जा रही है.ऐसे में, एक संस्थान ने अब यहां के नौनिहालों के लिए एक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की है. यहां के बच्चों को टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और जहीर खान प्रशिक्षण देंगे.

बता दें, कि सुविधाओं से अछूता बुंदेलखंड अब देश को क्रिकेट के होनहार भी दे सकेगा. एक क्रिकेट अकादमी ने इसकी शुरुआत की है. बुंदेलखंड के इन प्रतिभाशाली बच्चों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा चुके आशीष नेहरा और जहीर खान क्रिकेट के हुनर सिखाएंगे.

इसी सिलसिले में दोनों खिलाड़ी महोबा के गांव निस्वारा पहुंचे और संभावनाएं तलाशीं. इस मौके पर आशीष नेहरा ने कहा कि बुंदेलखंड बदहाल है, लेकिन यहां के बच्चे अपनी मेहनत और हमारी मदद से देश के लिए खेल सकते हैं.उन्होंने कहा कि जब रांची के गांव के महेंद्र सिंह धोनी लगन और मेहनत से देश की टीम के कप्तान बन सकते हैं, तो बुंदेलखंड के बच्चे भी बन सकते हैं.

थोड़ी देर बाद दुनिया जीत लेंगे पी एम मोदी, बनेंगे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर

वहीं आशीष नेहरा और जहीर खान को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोग ऑटोग्राफ और सेल्फ़ी लेने के लिए टूट पड़े. गौरतलब है कि कुछ दिनो पहले आशीष नेहरा ने सीएम अखिलेश से किक्रेट अकादमी खोलने के लिए मुलाकात की थी. जहां सीएम ने उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com