बीते 24 घंटे में 13788 सामने आये नये केस, 14457 मरीज हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 13,788 नए केस मिले हैं, 15,457 मरीज ठीक हुए हैं और 145 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 71 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से एक करोड़ दो लाख 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,419 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.59 फीसद हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.44 फीसद पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के मुकाबले दो प्रतिशत से भी कम (1.98 प्रतिशत) हो गई है। बयान में कहा गया कि गत 10 दिन से रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम बनी हुई है, जबकि 23 दिनों से भारत में कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम है।

रविवार को 7.79 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक 18 करोड़ 70 लाख 93 हजार 36 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इसमें से 5 लाख 48 हजार 168 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

केरल में पांच हजार से ज्यादा नए केस

केरल में फिर पांच हजार से अधिक (5,005) नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 8.47 लाख हो गया है। केरल के बाद सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में 3081 सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19.90 लाख हो गए हैं। दिल्ली में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में आते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 246 नए केस मिले हैं। अब तक यहां 6.32 लाख मरीज पाए जा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com