Sunway: A doctor collects samples for a coronavirus test from behind a shield at a private hospital in Sunway, outside of Kuala Lumpur, Malaysia, on Wednesday, Oct. 7, 2020. The health ministry has warned that Malaysia is facing a new wave of virus cases as the outbreak has widened in recent days. New clusters have sprung up in many states amid increased travel to eastern Sabah state, a hotspot zone, for a state election last month. AP/PTI(AP07-10-2020_000103A)
बीते 24 घंटे में 13 हजार केस सामने आए, टीकाकरण की संख्या 1 करोड़ के पार
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसके मद्देनजर देश में कोरोना टीकाकरण काफी तेजी से हो रही है। देश में टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 13 हजार 193 मामले सामने आए। वहीं 97 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 10 हजार 896 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। इस दौरान सात लाख 71 हजार 071 सैंपल टेस्ट हुए।
महाराष्ट्र में कोरोना फिर से बेकाबू दिखाई देने लगा है। राज्य संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां 75 दिन बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए। बढ़ते मामलों के कारण कई शहरों में नई पाबंदियां लागू की गई हैं। मुंबई में भी नई गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी संक्रमित हो गए हैं। एनसीपी नेता जयंत पाटिल भी संक्रमित हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 5427 मामले सामने आए। इस दौरान 38 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 20 लाख 81 हजार 520 मामवे सामने आ गए हैं। वहीं 51 हजार 669 लोगों की मौत हो गई है।