नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 5 जनवरी से घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत करेगी. दिल्ली में अभियान की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
इसके अलावा गाजियाबाद में जेपी नड्डा, लखनऊ में राजनाथ सिंह, नागपुर में नितिन गडकरी, बेंगलुरु में डीवी सदानंद गौड़ा, जयपुर में निर्मला सीतारमण, फरीदाबाद में रवि शंकर प्रसाद, रायपुर में थावर चंद गहलोत, जमशेदपुर में अर्जुन मुंडा, मुंबई में पीयूष गोयल लोगों के घर-घर जाकर सीएए के बारे में बताएंगे.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा गोवा में पहली बार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में शुक्रवार दोपहर बाद एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. यह जानकारी पार्टी के राज्य महासचिव सदानंद शेट तानावडे ने दी.
तानावडे ने संवाददाताओं से कहा, “पणजी में हमारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में करीब 20,000 से 25,000 पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. नड्डा सीएए के बारे में बताएंगे और कांग्रेस द्वारा किए जा रहे गलत प्रचार का पर्दाफाश करेंगे.”