मवेशी के लिए घास लाने गए बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मामला बिहार के गया जिले के अतरी के सारसु गांव का है जहां बीती रात भाजपा कार्यकर्ता विनोद सिंह को अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला. विनोद के परिजनों ने बताया कि वह शाम को खेत पर गए थे और काफी देर बाद तक वह नहीं लौटे तो चिंतित होकर देर रात खोजबीन शुरू की गई जिसके बाद उनका शव मिला. शव के गले में गमछा लपेटा हुआ था और खून बह रहा था .
उनके शरीर पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. इस घटना से आसपास के लोग काफी आक्रोशित हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके दौरान आस पास के लोगों, विनोद के करीबियों और परिजनों से पूछताछ जारी है.
पुलिस वारदात के कारण को जानने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है और राजनीतिक रंजिश भी पुलिस की जांच के बिन्दुओ में शामिल है. विनोद की इस तरह से हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है वही परिजन शोक में है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal