बीएसई के पूंजीकरण ने लगाई लंबी छलांग

टीसीएस के शेयर मंगलवार को बीएसई में 4.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 4133.45 के स्तर पर जाकर बंद हुए। इस तेजी से कंपनी के पूंजीकरण में 75074.88 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसके साथ कुल पूंजीकरण 15 लाख करोड़ के पार पहुंचते हुए 15.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एनएसई में कंपनी के शेयर 3.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 4129.35 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को रही तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4.21 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इससे बीएसई का कुल पूंजीकरण 386.83 लाख करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 454.67 अंक की तेजी के साथ 72,186.09 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी 157.70 अंकों की तेजी के साथ 21,929.40 अंक पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि टीसीएस और इन्फोसिस जैसी दिग्गज आइटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी, विदेशी निवेश के प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेजी का माहौल रहा। चीन के बाजारों में सुधार से भी निवेशक उत्साहित दिखे हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि एमपीसी की बैठक के फैसलों से निवेशक बिकवाली से बचते दिख रहे हैं। साथ ही आगामी मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों से बांड बाजार को बढ़ावा मिला है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बैंकिंग को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों को समय-समय पर खरीदार मिल रहे हैं। इससे सेंसेक्स को सकारात्मक बने रहने में मदद मिल रही है।

टीसीएस का पूंजीकरण 15 लाख करोड़ के पार

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर मंगलवार को बीएसई में 4.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,133.45 के स्तर पर जाकर बंद हुए। इस तेजी से कंपनी के पूंजीकरण में 75,074.88 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसके साथ कुल पूंजीकरण 15 लाख करोड़ के पार पहुंचते हुए 15.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एनएसई में कंपनी के शेयर 3.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,129.35 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com