बिहार में BJP सांसद का बेटा शराब पीते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार!

बिहार में BJP सांसद का बेटा शराब पीते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार!

बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य में शराब पर पाबंदी लगा रखी है और वह दावा भी करते रहते हैं कि यह शराबबंदी काफी सफल साबित हो रही है. लेकिन शनिवार को उनके दावे की पोल तब खुल गई, जब उनकी सरकार में गठबंधन पार्टी BJP के एक सांसद का बेटा ही शराब पीते रंगेहाथ पकड़ लिया गया. बिहार में BJP सांसद का बेटा शराब पीते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार!

पुलिस के मुताबिक, शनिवार की देर रात अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान गया से BJP सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल मांझी को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सांसद पुत्र शनिवार शाम बोधगया के नीमगांव में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने राहुल मांझी का मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसमें राहुल के शरीब में शराब के अंश की मौजूदगी की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने रविवार को राहुल मांझी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि बोधगया में शराब माफिया मुंडारीक यादव के यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने पर छापेमारी की गई. लेकिन वहां तो खुद सांसद का बेटा शराब के नशे में धुत मिला. 

गौरतलब है कि सांसद हरि मांझी ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनका बेटा निर्दोष है . हरि मांझी का कहना है कि शनिवार की रात उनका बेटा अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया हुआ था और वहीं से वापस लौट रहा था.

हरि मांझी का कहना है कि पुलिस ने उसे बेवजह पकड़ लिया. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे राहुल की स्थानीय लोगों के साथ मारपीट हुई थी और उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत उनके बेटे को शराब कांड में फंसा दिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com