बिहार में नौ साल पूरे कर चुके पूर्ण मद्यनिषेध कानून (Prohibition Law) के तहत अबतक तीन करोड़ 86 लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई तथा इस कानून का उल्लंघन करने वाले 14 लाख 32 हजार अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग (Liquor prohibition and excise department) ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून के सफलतापूर्वक लागू हुए नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। 05 अप्रैल, 2016 से अमल में लाए गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस साहसिक फैसले की बदौलत राज्य में बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया और उन्हें वैकल्पिक जीवनयापन के कई बेहतर विकल्प मिले। वहीं, इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी व्यापक स्तर पर कारर्वाई की गई।
विभाग ने बताया कि अप्रैल 2016 से मार्च 2025 तक राज्यभर में तीन करोड़ 86 लाख 96 हजार 570 लीटर शराब बरामद की गई। इनमें से दो करोड़ 10 लाख 64 हजार 584 लीटर विदेशी तथा एक करोड़ 76 लाख 31 हजार 986 लीटर देशी शराब शामिल है। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के स्तर से एक करोड़ 18 लाख 16 हजार 288 लीटर और पुलिस ने दो करोड़ 68 लाख 80 हजार 282 लीटर शराब जब्त की है।
सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत शराब एवं ताड़ी के परंपरागत व्यवसाय से जुड़े 45 हजार 994 परिवारों को वैकल्पिक व्यवसाय के लिए चयनित किया गया है। इसमें 42 हजार 809 परिवारों के बीच 163 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है।