बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार पटना आएंगे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पटना आ रहे हैं। लालू यादव बुधवार शाम करीब 5 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद वे पहली बार बिहार आएंगे। उनका मंगलवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम था। मगर तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वे पटना नहीं आ सके।

जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव बुधवार शाम में विमान के जरिए पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से वे राबड़ी आवास जा सकते हैं। हालांकि वे पार्टी कार्यालय जाकर अपने समर्थकों से भी मुलाकात कर सकते हैं। पटना पहुंचकर लालू यादव अपने दोनों बेटों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप को आशीर्वाद भी देंगे। 

दिल्ली एम्स मे छुट्टी होने के बाद मीसा भारती के आवास पर थे लालू

पिछले दिनों पटना स्थित राबड़ी आवास पर सीढ़ियों से गिरने के बाद लालू यादव के कंधे पर फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई फिर उन्हें दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली एम्स में उनका कुछ दिन इलाज चला। तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके बाद से लालू अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में ही थे। 

हाल ही में महागठबंधन की सरकार का गठन होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली गए थे। उन्होंने अपने पिता लालू से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया था। साथ ही मंत्रिपरिषद को लेकर चर्चा भी की थी। लालू यादव का सोमवार शाम पटना आने का का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में तबीयत सही नहीं होने की वजह से कैंसिल हो गया। इस कारण वे मंगलवार को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com