फुलवारीशरीफ थाना के अलमीजान नगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बिहार की राजधानी पटना के नजदीकी इलाके की है. युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. फुलवारीशरीफ के डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने बताया कि मौका-ए-वारदात से गोली का एक खोखा और एक फटा हुआ गंजी भी बरामद किया गया है. मृतक की पहचान स्थानीय मोहमद हारून के पुत्र अफ़रोज़ उर्फ फिरोज टाइगर के रूप में हुई.
घटना मृतक के घर से 50 मीटर की दूरी पर हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को मृतक के हाथ में एक कपड़ा भी मिला है. डीएसपी रामाकांत ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों से बात की जा रही है और हत्याकांड को सुलझाने के लिये अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट है और आसपास वालो से तथा परिजनों से पूछताछ कर रही है युवक के करीबियों से भी जानकारी बटोरी जा रही है ताकि किसी निजी दुश्मनी या रंजिश का पता लगाया जा सके. फ़िलहाल मामले में अब तक कुछ खास सुराग नहीं मिल सके है, वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतज़ार किया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal