मुहसर और गड़रिया जाति को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी एक-दूसरे पर लगातार तीखा हमला बोल रहे हैं।
बिहार के जाति और डिग्री की सियासत जारी है। मुहसर और गड़रिया जाति को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी एक-दूसरे पर लगातार तीखा हमला बोल रहे हैं। पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि लालू गड़रिया हैं लेकिन वह बताते नहीं हैं। फिर लालू ने पलटवार करते हुए पूछा कि मांझी मुसहर हैं? इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने मांझी को जीतन राम मांझी शर्मा कह दिया।
पिता का जन्म किस जाति में हुआ यह बताएं?
अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना पर उनपर तंज कसा। कहा कि वह लोग पढ़े हैं। मेरा बेटा (संतोष सुमन) पीएचडी हैं, नेट हैं और प्रोफेसर हैं। हम भी बीए ऑनर्स किए हैं। उनकी डिग्री क्या है वो बताएं? लोग कह रहे हैं कि वह केवल नौवीं पास ही हैं। अब अगर वह (तेजस्वी यादव) हमको शर्मा कहते हैं तो अपने यह बताएं कि वह जनता को अपने पिताजी की जाति बताएं। उनके पिता का जन्म किस जाति में हुआ यह बताएं? मांझी ने दावा किया कि लाल गड़ेरिया हैं यादव नहीं है।