मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम बिहार में कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार हैं। पहले हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ऊपर के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। सीएम ने कहा कि हम केंद्रीय दिशानिर्देश का पालन करेंगे और टीकाकरण का प्रभावी ढंग से संचालन करेंगे। हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि बिहार में हम इस काम को बहुत बढ़िया तरीके से करेंगे। इंग्लैंड में नया स्ट्रेन आया है, इसलिए हमें और भी सजग रहना होगा।

वहीं, इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया था कि राज्य में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जिला स्तर तक कोल्ड चेन इक्वीपमेंट का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड वैक्सीन के रख-रखाव के लिए केंद्र सरकार ने अतिरिक्त संसाधन का आवंटन किया है, जिसमें 539 डीप फ्रीजर, 432 आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर, 8 वॉक कूलर और 2 वॉक फ्रीजर शामिल हैं। इसमें से 423 आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर जिलों को आवंटित कर दिए गए हैं।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में कुल 97 लोगों की सूची तैयार की गई है, जो हाल में लंदन से बिहार आए हैं। इसमें 57 लोगों का पता किया जा चुका है, जिनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा चुका है। वहीं कुल 97 में 19 लोग ऐसे हैं, जिनसे संपर्क नहीं साधा जा सका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal