चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का कहर बिहार समेत पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इनमें से 281 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से दम तोड़ चुके हैं, जबकि 31 हजार 349 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. इनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

वहीं, पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 16 लाख 38 हजार 869 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 35 हजार 746 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 10 लाख 57 हजार 804 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सरकार अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखे हुए है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलॉक-3 का ऐलान किया था जो आज से लगा हो गया है. इससे पहले अनलॉक-2 की मियाद 31 जुलाई को खत्म हो गई. मोदी सरकार ने अनलॉक-3 के तहत नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें बताया गया है कि अब क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा.
इस गाइडलाइंस के तहत नाइट कर्फ्यू हटाया गया है. अब रात में आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. सरकार ने 5 अगस्त से योग संस्थान और जिम खोलने की इजाजत दे दी है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और हेल्थ प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की भी इजाजत दी गई है. साथ ही वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है.
उधर, स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. अभी मेट्रो, रेल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल भी बंद रहेंगे. साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal