केके पाठक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने बिहार के कई जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ पर भी कार्रवाई की है। केके पाठक ने अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं इसके साथ साथ उन्होंने बिहार के कई जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने उनके वेतन पर अविलंब रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डॉ राजेंद्र रंजन के निलंबन के उपरांत विद्यालय के उपप्राचार्य को प्रभारी प्राचार्य को जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सह सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है।

इस वजह से हुई है कार्रवाई
दरअसल यह कार्रवाई बीपीएससी द्वारा नियुक्त लगभग एक हजार शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने पर की है। शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक इनके वेतन को रोकने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जारी होते ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों और डीपीओ में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि पहले उन सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान हो, उसके बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ के वेतन का भुगतान होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal