बिहार में आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत

बिहार में बारिश के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है. पटना, जमुई, वैशाली समेत कई जिले प्रभावित हुए हैं. यहां तेज बारिश के साथ ओले गिरने से भी नुकसान हुआ है. पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी और लौरिया अंचल के विभिन्न पंचायतों में आंधी-तूफान के दौरान गिरे घर और झोपड़ी की दीवार के नीचे दबकर योगापट्टी में दो महिला, दो किशोरी और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि लौरिया अंचल में एक लड़के की मौत हो गई तथा सैकड़ों मकान और झोपड़ी तथा फसल और आम एवं लीची के बगान को क्षति पहुंची है.
बिहार में आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत
योगापट्टी अंचल अधिकारी शंभूनाथ राम ने बताया कि मरने वालों में ढढवा गांव के मैनेजर चौधरी एवं चंद्रावती देवी (55), दुधियवां गांव की शंभा देवी (40), भरथापट्टी गांव की रीमा कुमारी (14) एवं परमशीला कुमारी (16) शामिल हैं. वहीं, लौरिया अंचल के धोबनी वृत्ता टोला गांव निवासी मुकेश कुमार (16) की भी आंधी-तूफान की चपेट में आकर मौत हो गई. पूर्वी चंपारण में भी बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com