बिहार बोर्ड आज 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज जारी किए जाएंगे..

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर 1:30 बजे कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के लिए इंटर (कक्षा 12) कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2023 घोषित करेगा। अब ऐसे में, जिन छात्र-छात्राओं ने इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का परिणाम आज, 31 मई, 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित करेंगे।

बीएसईबी ने इंटरमीडिएट के लिए कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा (विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम)  का आयोजन 2023 26 अप्रैल से 8 मई, 2023 तक किया था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। वहीं, आज नतीजे जारी किए जाा रहे हैं। बिहार बोर्ड ने हाल ही में 12वीं के नतीजों का एलान किया था। परीक्षा परिणाम 83.07% किया था।

Bihar Board 12th Compartment Result: ऐसा हा था स्ट्रीमवाइज रिजल्ट बीएसईबी बोर्ड परीक्षा में बीएसईबी 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत- 83.93%

बीएसईबी 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत- 93.95%

बीएसईबी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत- 82.74%

बता दें कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 10,51,948 छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है। वहीं, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।  

BSEB 12th Compartment Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर बीएसईबी इंटर रिजल्ट कंपार्टमेंटल 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। अब आपका बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com