थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि शिक्षक अपने घर के पास बाइक लगाकर अंदर गए थे। इसी दौरान अपराधी बाइक चोरी कर भागने लगे। शिक्षक ने पकड़ लिया। इसी दौरान अपराधी शिक्षक को गोली मार दी।
पूर्णिया में बाइक चोरी के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार दी। घटना सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र स्थित रिजवान मस्जिद के पास की है। शिक्षक मो. हिदायततुल्ला के दाहिने हाथ के कंधे पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल शिक्षक मोहमद हिदायततुल्ला कटिहार जिले के फालका थाना के महेशपुर के निवासी हैं और वर्तमान में सहायक खजांची थाना के रिजवान मस्जिद में रहते हैं। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाते हैं।
तीन अपराधी बाइक लेकर भाग रहे थे
घायल शिक्षक ने बताया कि वे अपने कमरे से बाहर आए और देखा कि तीन अपराधी उनकी बाइक लेकर भागने लगे। जब उन्होंने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गोली मार दी गई। अपराधी अपाचे बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचकर घायल से पूछताछ की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
शिक्षक अपने घर के पास बाइक लगाकर अंदर गए
वहीं थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि निजी स्कूल के शिक्षक अपने घर के पास बाइक लगाकर अंदर गए थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी बाइक चोरी कर भागने लगा। जिसे शिक्षक ने पकड़कर लिया। इसी दौरान अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal