बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शारीरिक योग्यता
एसआई पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 एवं फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी एवं न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में शामिल होना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में शामिल होना होगा। इसके बाद अंत में उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी चरण में शामिल होना होगा।
परीक्षा पैटर्न
बिहार पुलिस एसआई भर्ती प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 200 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना जायेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal