बिहार: पीएम मोदी की सरकार से जदयू को बहुत कुछ चाहिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक सूची बनाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दी है। उसे सूची में क्या है, यह बिहार के कई इलाकों के लोग जानना चाहेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी सबसे प्रमुख सहयोगी के रूप में उभरी। बिहार में भाजपा के बराबर सीटें जीतकर जदयू ने अपना कद बढ़ा लिया। अब केंद्र सरकार से समय-समय पर बिहार के लिए जदयू नेता मदद मांगते रहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जतना दल यूनाईटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पूरी तरह कमर कस ली है। खासकर उत्तर बिहार में जदयू का प्रदर्शन बेहतर रहे, इसकी भी तैयारी चल रही है। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद और सीएम नीतीश कुमार करीबी संजय झा गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मिले।

19 मांगों का झापन रेल मंत्री को सौंपा
सांसद संजय झा ने रेल मंत्री को उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल मंत्री से मुलाकात हुई। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इसमें जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण, ट्रेन संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र) के दरभंगा होते हुए जयनगर तक विस्तार और सकरी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम के अग्रिम समापन सहित 19 मांगें शामिल हैं।

जिलों में विकास की रफ्तार और तेज होगी
संजय झा ने लिखा कि उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क के विस्तार की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है। हमारा मानना है कि उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क एवं सुविधाओं का विस्तार होने पर न केवल करोड़ों लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा, बल्कि पिछड़े जिलों में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com