अधिकारी विनोद गुप्ता ने बताया कि वकील एब्नॉर्मल टाइप का था। ऊपर चढ़ गया था और बार-बार कूदने की धमकी दे रहा था। इसके अलावा ऐसी कोई बात नहीं है। जानें पूरा मामला…।
बिहार के पटना हाई कोर्ट के छज्जे पर एक वकील चढ़ गया और वह कूदने की कोशिश करने लगा। इस दौरान कोई उसे रस्सी दे रहा था और कोई उसे कूदने से रोक रहा था। कोर्ट परिसर में हुई इस घटना से मौके पर बवाल मच गया।
एक अधिकारी विनोद गुप्ता ने बताया कि वकील एब्नॉर्मल टाइप का था। ऊपर चढ़ गया था और बार-बार कूदने की धमकी दे रहा था। इसके अलावा ऐसी कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। वहीं, जानकारी दिए जाने के बाद भी किसी थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक किसी मामले में कोर्ट ने वन सेटलमेंट देने का आदेश दिया था। वकील इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था। इसलिए वह हंगामा करने के लिए से हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़कर वहां से कूदने की नौटंकी कर रहे थे। कुछ पल के लिए वहां काफी शोर-शराबा और हंगामा हुआ। वहीं, वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। फिर किसी तरह से उस वकील को छज्जे से नीचे उतारा गया। फिलहाल यह मामला चर्चा में है। शुरुआती समय में यह मामला हाई कोर्ट के वकील द्वारा आत्महत्या करने के रूप में जानकारी मिली थी। कूदने का प्रयास करने वाले वकील की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि 498ए का मामला था। राहत पाने के लिए वकील ने रद्द करने की अर्जी दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। पीठ ने वकील पर जुर्माना भी लगाया। केस खारिज होने के बाद वकील ने कोर्ट बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की।