बिहार : नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने पर पार्टी नेता विचार करेंगे : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि इस पर पार्टी के नेता विचार करेंगे. नए वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार में भी ऐसा कर सकती है.

राबड़ी देवी ने शुक्रवार को बिहार के लोगों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि यह साल बिहार और देश के लिए अच्छा हो. उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “बीजेपी अंदर ही अंदर अपना काम करती है, जब कर देती है तब सबों को पता चलता है.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “आज नए वर्ष का पहला दिन है, इस कारण बोलना नहीं चाहती हूं, लेकिन कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. रोज हत्या, दुष्कर्म, लूट की घटनाएं हो रही है.”

राबड़ी ने कहा कि अब सरकार में नीतीश की नहीं, बीजेपी की चल रही है. उन्होंने हाल के दिनों में हुए अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर भी कहा कि इसमें भी बीजेपी की ही चली है. नीतीश के फिर से महागठबंधन में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी के नेता और विधायक बैठकर विचार करेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के पटना से बाहर रहने के विरोधियों के आरोप पर कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब भी घर से बाहर जाते हैं, तो कोई काम से ही जाते हैं.

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल-युनाइटेड (JDU) के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद आरजेडी लगातार मौके की तलाश में है और नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का फॉमूर्ला भी दे रही है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com