बिहार: नवादा में उकौड़ा व ढोढ़ा बूथ पर देर से शुरू हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 11 नवंबर को पकरीबरावां प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। हालांकि, कुछ बूथों पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान कार्य देर से शुरू हुआ। उकौड़ा गांव स्थित बूथ संख्या 289 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय उकौड़ा में ईवीएम मशीन खराब हो जाने से मतदान कार्य कुछ देर बाधित रहा। बाद में करीब सुबह 7:50 बजे नई मशीन पहुंचने के बाद मतदान पुनः शुरू किया गया। इसी तरह ढोढ़ा गांव के मध्य विद्यालय बूथ संख्या 387 पर भी तकनीकी दिक्कत के कारण मतदान में देरी हुई।

प्रशासन की तत्परता से समस्या का शीघ्र समाधान कर मतदान कार्य सामान्य रूप से शुरू हो गया। वहीं, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं, नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव व गोविंदपुर के पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने अपने दोनों बेटियों के साथ नवादा के मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया।

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मतदाताओं की जांच के लिए प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिस बल तैनात हैं। प्रारंभिक देरी के बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

मतदान के आंकड़ों पर एक नजर
अतरी 14.81
बाराचट्टी 17.87
बेलागंज 17.2
बोधगया 15.88
गया 11.14
गुरुआ 17.96
इमामगंज 15.47
शेरघाटी17.30
टिकारी16.83
वजीरगंज 15.37

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com